पह्ले किसी देश
को गूलाम
बनाने के
लिये आक्रमण
किया जाता
था ।
सैन्य हस्तक्षेप
से किसी
देश मे
राज़ किया
जाता था
। देश
बहुत महत्वपूर्ण
होता था
सम्राज्यवादी देश अलग से पहचान
लिये जाते
थे लेकिन
अब
सम्राज्यवाद बहुत व्यापक
हो गया
है और
यह अब
एक देश
तक सीमित
नही है अब सम्राज्यवादी देश की जगह मल्टीनेशनल
कम्पनियो ने
ले लिया
है। वैसे
तो चाहे
सम्राज्यवादी देश हो या मल्टीनेशनल
कम्पनी दोनो
का एक
मात्र लक्ष्य
मूनाफा ही
होता
है। सामजिक विकास या समाजिक
सुरक्षा से
इनका दूर
दूर तक
कोइ सम्बन्ध
नही होता
। लेकिन
पह्ले तक
सम्राज्यवाद देश दूसरे देश पर
प्रत्यक्ष शासन करता था । वर्तमान
समय नव
उदारवाद का
समय है
। अब
पूरी दुनिया
बाज़ार है
आदमी अब
आदमी नही
ग्राहक है
पह्ले भी
दो वर्ग
थे शोषक
तथा शोषित आज भी पूरे
दुनिया मे
दो ही
वर्ग है
फर्क बस
इतना है
की पह्ले
ये देशो
मे बटा
था
लेकिन आज हर देश मे
दो देश
है जो
वर्गो के
आधार पर
बटा है
।अब पूरी
दुनिया बाज़ार
है आदमी
अब आदमी
नही ग्राहक
है जो
केवल मूनाफे
का साधन
है ।
मल्टीनेशनल कम्पनियो को देश य
विदेश किसी
से कोई
मतलब नही
है ये
केवल मूनाफे
और लालच
को ही
जानते है
अब सरकारे
इनके हिसाब
से बनती
है चुनाव इनके हिसाब से होते है अपने वर्ग के हित के लिये इनकी राजनीतिक पार्टी और
इनके नेता होते है मीडिया पर इनका
एकाधिकार है जो जनता के दिमाग को नियन्त्रित करने का काम करती है लोकतन्त्र अब
लोकतन्त्र नही रहा चुनाव मे जनता प्रतिनिधी अपने अनुसार नही चुनती बल्की प्रतीनिधी
जनता पर थोपा जाता है इसके लिये पह्ले
मीडिया के द्वारा जनता पर दबाव बनाया जाता है और बाद मे पैसे के द्वारा लोक्सभा
चुनाव के पह्ले ही प्रधान्मन्त्री पद की दावेदारी करना इसी का उदाहरण है । आज के
नौजावानो को इस हकीकत को समझना होगा की घोडा और घास की दोस्ती कभी नही हो सकती है
और लालच और परोपकार एक साथ नही हो सकता मूनाफा और सामाजिक विकास एक साथ नही हो
सकता है और पून्जीवाद से समाज का भला कभी नही हो सकता है । याद रहे अगर नीतिया आपके
पक्ष मे हो तो देर सबेर इसका लाभ आपको ज़रूर मिलेगा लेकिन अगर नीतिया पून्जीवादी हो
तो इसका लाभ केवल पून्जीपतियो को ही मिलेगा । इस लिये इस पून्जीवाद को अब दफन करना
होगा । इस बार वोट डालने से पहले इस
मकड्जाल को ज़रूर समझ ले की नीतीया और आपका नेता किसके साथ है ।
Translate
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Don't forget to share
पिछले पोस्ट
-
एक ज़माना था जब तब निम्न तबको पिछ्डे दलितो को शिक्षा का अधिकार नही था शिक्षा केवल उच्च वर्णो के लोगो के लिये था अब देश मे लोकतंत्र आ गया है...
इन्हे भी देखे
-
एक ज़माना था जब तब निम्न तबको पिछ्डे दलितो को शिक्षा का अधिकार नही था शिक्षा केवल उच्च वर्णो के लोगो के लिये था अब देश मे लोकतंत्र आ गया है...
-
तेज़ी के साथ बदल रहे समय मे खुद का ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है । लेकिन ज़रा सोचिये जब आप ही नही रहेंगे तो ये भाग दौड किस काम का । ...
-
बहुत ही खेद के साथ कहना पड रहा है कि हमारे अमन पसंद देश मे कुछ लोगो के द्वारा जहर घोला जा रहा है । मै इस समय कुछ ऐसी बेतुकी घट्नाओ को देख ...
-
अमेरिका जैसे पूंजीवादी देश मे भी मजदूरी को लेकर इतना सख्त कानून है कि राजनईक जैसे ओह्दे वाली देवयानी पर यह लागू हुआ । और उन्हे भी अपरा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें