स्टलिन अर्थात इस्पात का बना हुआ जैसा नाम वैसा काम । रूस के एक गरीब मोची
परिवार मे पैदा लेने वाले इयोसिफ विस्स्सरियोनविच उर्फ जोसेफ स्टलिन ने
दुनिया को बता दिया की एक गरीब मेहनतश भी सत्ता चला सकता है । और केवल
सत्ता ही नही ऐसे ऐसे कीर्तिमान स्थापित किये की आज भी स्टलिन का नाम
सम्मान से लिया जाता है । जर्मनी के हिट्लर की नाजी सेना को नाको चना
चबवाने वाले स्तलिन जब तक सोवियत युनियन की अगुआई की समाजवादी
अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर पहुचाया । मजदूरो के लिये नई नई नीतिया
बनाई । सामाजिक न्याय के दिशा मे काम किया सम्प्रादायिकता का पुरजोर विरोध
किया । कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले काम करने वाले स्टलिन आज दुनिया के
सभी मेहनतकशो के मसीहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें